नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी फिलीपींस में तीन दिवसीय ज्ञान साझाकरण मिशन नेतृत्व कर रहे हैं।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से आज प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चौधरी 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर के बीच फिलीपींस में एक उच्च-स्तरीय ज्ञान आदान-प्रदान मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके साथ भारतीय प्रतिनिधिमंडल में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व बैंक द्वारा संचालित इस मिशन में प्रवासी श्रमिक विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास प्राधिकरण, फिलीपींस सांख्यिकी प्राधिकरण और प्रवासी श्रमिक कल्याण प्रशासन जैसे प्रमुख फिलीपींस संस्थानों के साथ रणनीतिक सहयोग शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित