जम्मू , दिसंबर 10 -- जम्मू पुलिस ने यहां बहू फोर्ट इलाके से तीन कुख्यात अपराधियों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि त्वरित एवं सुनियोजित कार्रवाई में तीन कुख्यात अपराधियों को तेज धार वाले हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रॉकी सिंह, शिवा और साहिल के रूप में हुई है। ये सभी जिम्मू जिला में नरवाल के राजीव राजीव नगर के निवासी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित