श्रीनगर , जनवरी 01 -- जम्मू-कश्मीर छात्रसंघ (जेकेएसए) ने देशभर में कश्मीरी शॉल बेचने वालों और छात्रों पर बढ़ते हमलों को रोकने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) को पत्र लिखकर तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।

छात्रसंघ ने एनएचआरसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम को लिखे अपने पत्र में बताया है कि पिछले दस दिनों में कश्मीरी व्यापारियों और छात्रों को निशाना बनाने वाली 10 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं, जो एक खतरनाक और गलत संकेत की ओर इशारा कर रही हैं।

जेकेएसए ने कहा, "शांति से शॉल बेचने का काम करने वालों को धमकाया जा रहा है, उनके साथ मारपीट की जा रही है और उन्हें 'भारत माता की जय' बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है तथा जान से मारने की भी धमकी दी गई।"जेकेएसए के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहामी ने कहा कि संगठन ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा के साथ-साथ मुंबई और दिल्ली का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित