चित्तौड़गढ़ , दिसम्बर 06 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भूमि को लेकर हुए झगड़े में गोली चलने से एक युवक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए उदयपुर भेजा गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वल्लभनगर थाना क्षेत्र के अघोरिया निवासी नरेश जाट का अपने चचेरे भाई सुनील से जमीन को लेकर विवाद था। इसी विवाद के चलते नरेश जाट ने शनिवार को सुनील की मां के साथ मारपीट कर दी थी, जिसकी सुनील ने वल्लभनगर थाने में नरेश जाट के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
सूत्रों ने बताया कि वह अपने मित्र राजू धनगर के साथ चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड थाना क्षेत्र में किशोरजी का खेड़ा गांव आया था। इसी दौरान रिपोर्ट देने से गुस्साया नरेश जाट भी सुनील की तलाश करते हुए किशोरजी का खेड़ा गांव पहुंच गया। यहां उसने सुनील को देखते ही उसके ऊपर पिस्तौल से गोली दाग दी। इससे सुनील तो बच गया, लेकिन गोली उसके मित्र राजू के जा लगी।
इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उधर, घायल राजू को सुनील एवं अन्य ग्रामीणों ने संभाला। उसे मंगलवाड चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर भेज दिया गया। वहां उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है। इस घटना से गांव में दहशत व्याप्त हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित