बेलगावी , दिसंबर 11 -- कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष विजयेंद्र येदियुरप्पा ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह बदले की राजनीति से प्रेरित होकर सरकारी अस्पतालों के जन औषधि केंद्रों को शहरों और गांवों में बंद कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार इस कदम से सस्ती दवाओं तक जनता की पहुंच सीमित करके सीधे तौर पर जन कल्याण पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने इसे प्रशासनिक फैसले की बजाय राजनीतिक मकसद वाला कदम बताया।

श्री विजयेंद्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए कार्यक्रमों को बनाए रखने के लिए हस्तक्षेप किया था, जिससे जन औषधि केंद्रों का संचालन जारी रहे।

उन्होंने आरोप लगाया कि इन प्रयासों के बावजूद राज्य सरकार ने इन कल्याणकारी पहलों को बंद करने की कोशिश की, जिससे नागरिकों को मिलने वाले लाभ कम हो गए, विशेषकर ग्रामीण इलाकों में जहां जरूरी दवाओं तक जनता की पहुंच सीमित है।

उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व, विशेषकर पार्टी नेता प्रियांक खरगे पर ग्रामीण विकास और सूचना प्रौद्योगिकी और जैव प्रौद्योगिकी (आईटीबीटी) जैसे क्षेत्रों में विभागीय प्रगति से ध्यान भटकाने और इसकी बजाय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित