जयपुर , अक्टूबर 24 -- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को यहां आमजन से दीपावली की रामा-श्यामा करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर दीपावली मिलन कार्यक्रम में लोगों से मुलाकात की और दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने साधु-संतों से भी मुलाकात की।
इस अवसर पर उन्होंने जनसेवा राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसी ध्येय के साथ जन समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यों को निरंतर गति दी जा रही है ताकि प्रदेश प्रगति और विकास के नए आयाम स्थापित कर सके।
मुख्यमंत्री ने सभी से प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान भी किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित