पटना , दिसम्बर 13 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कार्यकर्ताओं से अपील की और कहा कि सभी एकजुट हो कर पार्टी की सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि सभी पार्टी के कार्यकर्ता 2025-28 के बीच पार्टी की सदस्यता अभियान में पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ जुट जाएँ और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए एक करोड़ से अधिक सदस्य बनाने के लक्ष्य को हासिल करना करना है। उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत करना इस लिए भी आवश्यक है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सामाजिक न्याय के साथ विकास की विचारधारा को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित