भरतपुर , नवम्बर 03 -- राजस्थान में डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र में महावर गांव में सोमवार को जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान अस्तावन गांव निवासी राजू (36) के रूप में हुई है, जो रविवार रात अपने दोस्तों से मिलने की कह कर घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। मृतक के शव के पास ही उसकी मोटर साइकिल भी मिली।

पुलिस ने शव पोस्ट मार्टम के लिए कुम्हेर अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों ने राजू की हत्या की आशंका जतायी है। घटनास्थल से जांच दल ने साक्ष्य जुटाये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित