भरतपुर , अक्टूबर 02 -- राजस्थान में करौली जिले के लांगरा थाना क्षेत्र में कुमरावतपुरा के जंगल में कल देर रात एक महिला और एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की पहचान सांतलपुर निवासी रंजीता मीणा पत्नी भूरा मीणा और निरंजन उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतका रंजीता 26 सितंबर को सुबह करौली जाने काे कहकर घर से निकली थी, जब वह लौटकर नहीं आयी तो उनके पति ने 27 सितंबर को लांगरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
उधर, क्षेत्र में फैली तेज दुर्गंध के बाद ग्रामीणों को वहां दो शव मिले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए लांगरा अस्पताल पहुंचाये। आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिये गये। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग की संभावना जतायी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित