भरतपुर , नवम्बर 12 -- राजस्थान में भरतपुर के नदबई थाना क्षेत्र में सुंडाना गांव के जंगल में पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटके मिले एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में हुई जो एक निजी बैंक में कार्यरत था। वह मंगलवार शाम को घर से बिना बताये निकला था। वह देर रात तक जब नहीं लौटा और उसका मोबाइल फोन भी बंद मिला तो परिजनों ने उसकी तलाश की। सुबह जंगल में उसका शव मिला।

पुलिस ने बताया कि सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित