धार , जनवरी 08 -- मध्यप्रदेश के धार जिले की गंधवानी विधानसभा के ग्राम बडदा में आज सुबह एक जंगली जानवर के हमले से तीन लोगों को चोट आई है।
स्थानीय ग्रामीण घायलों को लेकर समीप के शासकीय अस्पताल पहुंचे थे, जहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार मवेशी चराने के दौरान अचानक लोमडी ने हमला किया था। इधर हादसे की सूचना के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा व पूरे क्षेत्र में लोमड़ी की तलाश शुरु कर दी है। अधिकारियों के अनुसार लोमड़ी हमला नहीं करती हैं, ऐसे में अज्ञात जंगली जानवर की तलाश की जा रही है, जिसके बाद ही हमले को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार टांडा ब्लॉक के बड़दा में फलिया बयडीपुरा निवासी शिवम रावत (20), पीयूष कन्नौज (7) सहित गांव के बच्चे खेत के पास बकरियां और गाय चरा रहे थे। तभी अचानक एक जंगली लोमड़ी ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे को बचाने पहुंचे शिवम रावत को लोमड़ी ने अंगूठे पर काट लिया। इसके बाद लोमड़ी ने पीयूष के पैर पर हमला किया। पीयूष को बचाने के लिए उसके बुजुर्ग दादा बाथू सिंह रावत दौड़े तो लोमड़ी ने उन्हें भी पैर पर काट लिया। अचानक हुए हमले के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाया दिया तो लोमड़ी को भगा दिया।
हादसे में घायल तीनों लोगों को टांडा अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार और रेबीज के इंजेक्शन लगाने के बाद उन्हें सरदारपुर रेफर कर दिया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित