शहडोल , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर ब्लॉक के कंचनपुर के आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर आवासीय से विगत 28 दिसम्बर से बारहवीं क्लास की एक छात्रा के गायब होने के मामले में छात्रावास की अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस में अपराध दर्ज होने के बाद हॉस्टल अधीक्षक सुलोचना को निलम्बित कर दिया गया है।
हालांकि स्थानीय सूत्रों के अनुसार मामले में लीपापोती करने और प्राचार्य को बचाने के लिए अधीक्षक को निलंबित किया गया है। इसी बीच प्राचार्य के निलम्बन का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित