नयी दिल्ली , नवम्बर 01 -- प्रो कुश्ती लीग की छह साल के लम्बे अंतराल के बाद वापसी होने जा रही है और इसका आयोजन जनवरी 2026 में दिल्ली में किया जाएगा।

भारतीय कुश्ती महासंघ ने शनिवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रो रेसलिंग लीग की वापसी की घोषणा की। 2019 के सफल सीजन के बाद यह लीग 2026 में नए जोश और ऊर्जा के साथ लौट रही है। इस बार प्रो कुश्ती लीग को एक मजबूत सार्वजानिक निजी साझेदारी मॉडल के तहत आयोजित किया जाएगा जिसका उद्देश्य भारतीय पहलवानों को वैश्विक मंच देना , देश के ओलंपिक सपनों को नई दिशा देना और भारतीय कुश्ती की 'मातृ शक्ति' को सशक्त बनाना है।

यह लीग जनवरी 2026 के मध्य में शुरू होगी जो भारतीय कुश्ती में एक नया स्वर्णिम अध्याय लिखेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित