भरतपुर , अक्टूबर 26 -- राजस्थान में भरतपुर जिले में पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके उनसे छह किलो गांजा, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी एवं चार हजार 350 रुपये की नकदी बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली, मथुरागेट एवं उद्योगनगर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर कोतवाली के कच्ची बस्ती, रणजीत नगर क्षेत्र में ऊषा देवी के मकान की तलाशी में अलमारी से काले रंग की थैली में रखे 272 ग्राम गांजा, उद्योग नगर थाना क्षेत्र में हनुमान तिराहा पर मानवेन्द्र सिंह से 140 ग्राम गांजा और मथुरा गेट थाना क्षेत्र में गजेन्द्र कुमार से 244 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रिक स्कूटी और चार हजार 350 नकद बरामद करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित