रायपुर , नवंबर 19 -- छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को कहा कि गत दो वर्षों में राज्य के सुरक्षा बलों ने लगातार मजबूती के साथ नक्सल मोर्चे पर काम किया है और नक्सलवाद अब समाप्ति की कगार पर है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार होने का सीधा फायदा मिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति का परिणाम है कि नक्सल समस्या अब 'अंतिम सांसें' गिन रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प जल्द पूरा होगा।
श्री साय ने विधानसभा में हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए बताया कि पुराने विधानसभा भवन में हुयी बैठक में बिजली बिल हाफ योजना को लेकर अहम निर्णय लिया गया है। अब 100 यूनिट तक मिलने वाली छूट बढ़ाकर 200 यूनिट कर दी गई है, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। जो परिवार इस दायरे से बाहर रह जाएंगे, उन्हें प्रधानमंत्री "सूर्य मुफ्त योजना" के माध्यम से लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय के अनुसार एक किलोवाट सोलर कनेक्शन पर केन्द्र सरकार 30 हजार और राज्य सरकार 15 हजार रुपये की सब्सिडी दे रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 75 प्रतिशत लागत सब्सिडी के रूप में मिलेगी और कुछ वर्षों में लोन चुकाने के बाद उपभोक्ता पूरी तरह मुफ्त बिजली का लाभ ले पाएंगे। इसके साथ ही अतिरिक्त बिजली बेचकर आय भी अर्जित कर सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित