दंतेवाड़ा , नवंबर 20 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2025-26 का कार्य 15 नवंबर से सुचारू रूप से जारी है। जिले के कुल 13,678 पंजीकृत किसानों में से अब तक 7 किसानों से 83.20 क्विंटल धान खरीदा जा चुका है, जबकि आगामी खरीदी के लिए 6 किसानों को कुल 400 क्विंटल धान बेचने हेतु टोकन जारी किए गए हैं।

इस वर्ष खरीदी प्रणाली को अधिक पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। खरीदी केंद्रों में बायोमेट्रिक सत्यापन, डिजिटल भुगतान और समितियों के माध्यम से 10,000 रुपये तक नकद आहरण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। टोकन प्रणाली को और सरल बनाते हुए किसान अब तुहर द्वार ऐप के माध्यम से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक, सोमवार से शुक्रवार के बीच टोकन प्राप्त कर सकते हैं। केंद्रों में भी ऑपरेटर सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक टोकन जारी कर रहे हैं।

किसानों की सुविधा के लिए इस वर्ष गेट पास और टोकन जारी करने की प्रक्रिया को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है-दो एकड़ तक के किसानों को एक टोकन, दो से दस एकड़ वाले किसानों को दो टोकन और दस एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को तीन टोकन प्रदान किए जा रहे हैं। खरीदी केंद्र में प्रवेश टोकन पर मौजूद क्यूआर कोड की स्कैनिंग के बाद ही दिया जाएगा।

सभी खरीदी केंद्रों में नए और पुराने बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। साथ ही किसानों के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छ शौचालय और सफाई व्यवस्था भी की गई है। खरीदी प्रक्रिया की निगरानी के लिए जिला एवं तहसील स्तरीय जांच दल गठित किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया गया है, जो पूरे खरीदी सीजन के दौरान सक्रिय रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित