बिलासपुर, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजत जयंती शनिवार को गरिमामय माहौल में मनाई गई।
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस प्रशांत मिश्रा, तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पी. सैम कोशी तथा पूर्व जज मनींद्र मोहन श्रीवास्तव की मौजूदगी ने समारोह को ऐतिहासिक बना दिया।
समारोह में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा कि 25 वर्षों में न्यायालय ने पेंडेंसी घटाने और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने विश्वास जताया कि जनता की आस्था न्यायपालिका पर हमेशा अटूट बनी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित