रायपुर , दिसंबर 09 -- छत्तीसगढ़ सरकार ने कल देर रात प्रशासनिक ढांचे में व्यापक फेरबदल करते हुए राज्य प्रशासनिक सेवा और सचिवालय सेवा के कुल 38 अधिकारियों के तबादले किए है।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा 08 दिसंबर को जारी आदेश के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
जारी आदेश में विभिन्न विभागों में पदस्थ संयुक्त सचिव, उप सचिव और अन्य अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं। कई अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर केवल मूल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
आदेश के अनुसार को राजीव अहिरे (संयुक्त सचिव) को कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग , सूर्यकिरण तिवारी को नया प्रभार: पशुधन विकास एवं मछली पालन विभाग , दुर्गेश कुमार वर्मा को योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग , लवीना पाण्डेय को चिकित्सा शिक्षा विभाग , कुसुम एक्का गृह विभाग , विजया खेस्स को ग्रामोद्योग विभाग में नियुक्त किया गया है।
आदेश में कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्वों से मुक्त करते हुए केवल उनके मूल प्रभार को यथावत रखा गया है। इनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं। अरुण कुमार मरकाम - ग्रामोद्योग विभाग , रामप्रसाद चौहान को समाज कल्याण विभाग , श्रीकांत वर्मा को गृह विभाग , अंकिता गर्ग को श्रम विभाग के , विभोर अग्रवाल को उच्च शिक्षा विभाग तथा अन्वेष धृतलहरे को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे शीघ्र अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर पालन प्रतिवेदन विभाग को प्रेषित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित