रायपुर , नवम्बर 12 -- छत्तीसगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर ने राज्य के कई जिलों में अगले तीन दिनों के लिए शीत लहर की चेतावनी जारी की है।

विभाग ने बताया कि प्रदेश के उत्तरी तथा मध्य भागों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 12 से 13 नवम्बर तक गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में तथा 13 से 15 नवम्बर तक जशपुर, मुंगेली, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और कोरबा जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है।

विभाग ने नागरिकों, किसानों और पशुपालकों से अपील की है कि वे शीत लहर से बचाव के सभी उपाय अपनाएं और सरकारी एडवाइजरी का पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित