उज्जैन , अक्टूबर 28 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह उज्जैन में छठ पूजन पर्व में शामिल हुए।

डॉ यादव यहां के विक्रम सरोवर में छठ पूजन में सम्मिलित हुए और अन्य श्रद्धालुओं के साथ उन्होंने सूर्य को अर्ध्य दिया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उज्जैन में विक्रम सरोवर के किनारे मिथिलांचल घाट बनेगा, इसे भव्य स्वरूप दिया जाएगा। साथ ही पूर्वांचल के भाई-बहन छठ पूजा के लिए जहां सुविधा चाहेंगे, सरकार उसे बढ़ाती जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित