उदयपुर , जनवरी 06 -- केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वावधान में चंडीगढ में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप (पुरुष) के लिये राजस्थान की टीम में उदयपुर जिले के सायरा के शिक्षक लक्ष्मण सिंह चौहान का चयन किया गया है।
सायरा तहसील में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदाली के संस्था प्रधान चंद्रशेखर नागदा ने मंगलवार को बताया कि राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा चौहान का चयन किया गया है। श्री चौहान अध्यापन कार्य के साथ टेबल टेनिस के खिलाड़ी भी रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित