रायगढ़ , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने रायगढ़ जिले के रेंगालपाली में लगभग एक करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल के नए भवन का भव्य लोकार्पण किया।
इस अवसर पर वित्त मंत्री ने कहा कि रेंगालपाली के विद्यार्थियों के लिए यह नया और अत्याधुनिक विद्यालय भवन एक कीमती उपहार है। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल को सुरक्षित, आधुनिक और प्रेरक वातावरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
उन्होंने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में निजी संगठनों का योगदान भी अहम है। इसी कड़ी में एचडीएफसी के सीएसआर मद से विद्यालय में स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक प्रयोगशाला (लैब) तथा समृद्ध लाइब्रेरी की स्थापना की गई है, जो विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने में मदद करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित