सिरसा , दिसंबर 11 -- हरियाणा के सिरसा में पुलिस ने आभूषण एवं नगदी चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि गोबिंद नगर निवासी हरमीत सिंह के घर से गत नौ दिसंबर को दोपहर में अज्ञात चोर लाखों रूपयों के गहने व नकदी चुरा ले गए थे।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोर उनके घर में रखी अलमारी से 25 तोले सोने के आभूषण, तीन अंगूठी डायमंड, तीन जोड़ी चांदी की पाजेब, 50 हजार रुपए की नगद राशि चुरा ले गए।
चोरी की वारदात को सुलझाने के लिए एबीवीटी स्टॉफ व सिविल लाइन थाना की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी अमर सिंह उर्फ पीके , निवासी मोचियांवाली गली थैहड़ मोहल्ला सिरसा को थैहड़ मौहल्ला सिरसा से ही गिरफ्तार कर लिया है ।
डीएसपी श्री बल्हारा ने बताया कि आरोपी पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर सोने- चांदी के आभूषण एवं कुछ नगदी भी बरामद कर ली गई है । उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान शहर सिरसा में चोरी की तीन अन्य वारदात करनी भी कबूल की है। आरोपी का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। आरोपी नशे का आदि है औरइसकी पूर्ति के लिए अक्सर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित