मुरैना , अक्टूबर 24 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक नकाबपोश चोर एक घर में चोरी करने घुसा, जहां परिवार के उसे रोकने पर चोर एक महिला को चाकू मार कर भाग गया।

जौरा पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात जौरा कस्बे में एक घर में एक चोर चोरी की नीयत से घुसा, खटपट की आवाज सुनकर घर का बेटा निशांत अग्रवाल जाग गया और उसने चोर को पकड़ लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच झड़प होने से युवक की मां मीना अग्रवाल भी जागकर चोर को पकड़ने में सहयोग करने लगीं, तब चोर ने मीना पर चाकू से वार कर दिया और वह मां बेटे के चंगुल से भाग जाने में सफल हो गया। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर भागते हुए स्पष्ट तौर पर दिखाई दे रहा है। पुलिस चोर की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाल रही है।

बताया गया है कि चाकू के वार से महिला को हाथ में मामूली चोट आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित