ऋषिकेश , नवंबर 12 -- उत्तराखंड में रिषीकेश कोतवाली रायवाला पुलिस ने बुधवार को एक घर में चोरी करने के आरोप में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की है, हालांकि चोरी हुआ मोबाइल फोन और नकदी अभी तक बरामद नहीं हो पाए हैं।

कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि क्षेत्र निवासी सतेश्वरी रावत एक नवंबर की शाम अपने परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी, ज्वैलरी तथा मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सुराग लगाते हुए आशीष और आकाश को आज हरिद्धार से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी मूल रूप से रुड़की के रहने वाले हैं।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित