विशाखापत्तनम , दिसंबर 06 -- चोट के चलते नांद्रे बर्गर और टॉनी डी ज़ॉर्ज़ी भारत के ख़िलाफ तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। बर्गर भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बर्गर दूसरे वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते मुक़ाबले से बाहर हो गए थे जबकि डी ज़ॉर्ज़ी को दक्षिण अफ्रीका की चेज के दौरान 45वें ओवर में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ और वह 17 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे।

सीएसए के बयान में बताया गया कि दोनों खिलाड़ियों का शुक्रवार को स्कैन हुआ था और बर्गर भारत के ख़िलाफ मंगलवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। हालांकि दक्षिण अफ्रीका ने टी20 सीरीज के लिए बर्गर का रिप्लेसमेंट घोषित नहीं किया है।

क्वेना मफ़ाक़ा का भी अभी रिहैबिलेशन पूरा नहीं हुआ है इसलिए टी20 दल से उनका नाम भी वापस ले लिया गया है। मफ़ाक़ा की जगह पर लुथो सिपामला को साउथ अफ़्रीका के दल में जगह दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित