सहारनपुर , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में थाना जनकपुरी पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में चोकर व्यापारी संजीव कुमार मेहंदी के गोदाम से हुई सात लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

तीन नकाबपोश बदमाशों ने 20 नवंबर को दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे हथियारों के बल पर व्यापारी के गोदाम से करीब सात लाख रूपए लूट लिए थे।

एसएसपी आशीष तिवारी ने आज बताया कि सुबह करीब सवा नौ बजे जनकपुरी पुलिस को गश्त के दौरान जानकारी मिली कि मोटर साइकिल पर सवार हथियारबंद तीन बदमाश कोई घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं जो माहीपुरा तिराहे से पुवारका की ओर गए हैं।

पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और गांव खुर्द जंगल और ढमोला नदी के किनारे बदमाशों की मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश जंगल का फायदा उठाकर भाग गया। श्री आशीष तिवारी ने बताया कि पुलिस गोली से घायल एवं गिरफ्तार किए गए बदमाशों में मैनपाल , निवासी टोडा कल्याणपुर थाना गंगनहर रूढ़की, जिला हरिद्वार और इरफान निवासी समौली थाना दौराला जनपद मेरठ शामिल हैं।

पुलिस ने बदमाशों से चार लाख 30 हजार की नकदी बरामद की है और उनके पास से दो तमंचे, चार कारतूस 315 बोर, एक मोटर साइकिल बरामद हुई।

पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और तीसरे फरार बदमाश राहुल सिंह, निवासी थाना भवन, जिला शामली की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। यह वारदात चोकर व्यापारी के किसी करीबी द्वारा कराई गई थी। पुलिस जांच कर रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित