बैतूल , नवंबर 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पाढर चौकी पुलिस ने आठ लाख रुपए के चेक बाउंस मामले में तीन साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को हरदा से गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान काका अग्रवाल (40) निवासी पाढर के रूप में हुई है, जो थाना कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग चेक बाउंस मामलों में वांछित था।
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बसंत आहके ने बताया कि आरोपी के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बैतूल के दो न्यायालयों ने वर्ष 2022 और 2025 में धारा 138 एनआई एक्ट के तहत स्थायी वारंट जारी किए थे। एक मामले में 7 लाख और दूसरे में 1 लाख रुपए के चेक बाउंस हुए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित