चुरु , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में चूरू जिला मुख्यालय में मंगलवार को राजस्थान पुलिस दिवस के अवसर पर सुबह परेड आयोजित की गयी।

पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करते हुए पिछले एक वर्ष में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बहादुर साथियों की याद में सफाई अभियान, पौधारोपण और रक्तदान जैसे सामुदायिक कार्यों में शिरकत की।

इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई जवानों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। पुलिस अधीक्षक जय यादव ने इन योगदानकर्ताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

समारोह में पुलिस अधीक्षक जय यादव ने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान हमें प्रेरित करता है। वर्तमान पुलिसकर्मी इन वीरों से सीख लेकर, हर चुनौती में देश और समाज की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित