गोरखपुर , जनवरी 10 -- रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से माघ मेला के अवसर पर चलने वाली कुछ मेला विशेष गाड़ियों को कुछ तिथियों में निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि बढ़नी से 19,20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी को चलने वाली 05107 बढ़नी.प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी,प्रयागराज रामबाग से 20, 21, 22, 25, 26, 27 जनवरी तथा 03, 04, 17 एवं 18 फरवरी को चलने वाली 05108 प्रयागराज रामबाग.बढ़नी मेला विशेष गाड़ी,बनारस से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी को चलने वाली 05109 बनारस.प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी , प्रयागराज रामबाग से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 02, 03, 16 एवं 17 फरवरी, को चलने वाली 05110 प्रयागराज रामबाग.बनारस मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित