, Dec. 10 -- भाजपा के राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि कोई भी चुनाव मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया से नहीं बल्कि वही जीतता है जिस पर जनता का विश्वास होता है। विपक्ष का सरकार पर चुनाव जीतने के लिए एसआईआर लाने का आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अदृश्य मतदाताओं के सहारे चुनाव लड़ती है और वह अपने जमीनी आधार को भूल जाती है। भाजपा के नवीन जिंदल ने कहा कि देश के जो नागरिक रोजी रोजी के लिए विदेश गये हैं और अपने घर परिवार के पास छुट्टी पर आते हैं और जो बच्चे विदेशों में पढ रहे हैं उनकी सुविधा के लिए ई वोटिंग तथा पोस्टल वोटिंग की सुविधा की जानी चाहिए ताकि उन्हें मतदान करने का अधिकार मिल सके।
कांग्रेस के ईशा खान चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग ने एसआईआर के लिए जो समय दिया है वह बहुत कम है। उन्होंने अपने माल्दा चुनाव क्षेत्र का जिक्र किया और कहा कि वहां के पांच लाख से ज्यादा लोग श्रमिक हैं और उनके लिए इतनी कम अवधि में पूरे दस्तावेज के साथ अपना नाम शामिल कराना संभव नहीं है। कांग्रेस के ही इमरान मसूद ने कहा कि चुनाव आयोग से विपक्षी दल जब शिकायत करते हैं तो उनकी बात नहीं सुनी जाती है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एसआईआर क्षेत्रीय दलों के अस्तित्व को खत्म करने की प्रक्रिया है। निर्दलीय उमेश पटेल ने कहा कि एसआईआर पर सर्वदलीय समिति का गठन किया जाना चाहिए। भारती आदिवासी पार्टी के राज कुमार रोत ने कहा कि उनके क्षेत्र में बड़ी संख्या में फर्जी मतदाताओं का खुलासा हुआ है।
सिक्कम क्रांतिकारी मोर्चा के डॉ इंद्र हांग सुब्बा ने कहा कि एसआईआर उचित है और चुनाव में सुधार के लिए इससे पहले ईवीएम लाना इससे भी बड़ा सुधार था। चुनाव में तकनीकी के इस्तेमाल को अच्छा प्रयोग बताते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया लगातार चलती रहनी चाहिए। उनके राज्य में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लगभग एक ही साथ होते हैं और उन्होंने अपनी चुनावी प्रक्रिया को सबसे बेहतर पाया है। उन्होंने कहा कि हमालयी राज्य देश में 12 हैं और हिमालयी राज्यों का हिस्सा भूभाग के हिसाब से देश का 18 प्रतिशत हिस्सा है लेकिन यहां से संसद में प्रतिनिधित्व उसकी तुलना में बहुत कम है।
भाजपा के नवीन जिंदल ने कहा कि देश के जो नागरिक रोजी रोजी के लिए विदेश गये हैं और अपने घर परिवार के पास छुट्टी पर आते हैं और जो बच्चे विदेशों में पढ रहे हैं उनकी सुविधा के लिए ई वोटिंग तथा पोस्टल वोटिंग की सुविधा की जानी चाहिए ताकि उन्हें मतदान करने का अधिकार मिल सके।
एमडीएमके के दुरई वाइको ने एसआईआर को एक तरह की आपराधिक प्रक्रिया बताया है और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के नेता चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं। निर्दलीय इंजीनियर अब्दुल राशिद शेख ने कहा कि वह जेल में रहकर चुनाव जीते हैं और दो लाख मतों से उन्होंने जीत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो जेल से चुनाव लड़ने की इजाजत को खत्म कर सकती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित