चंडीगढ़ , दिसंबर 11 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने गुरूवार को कहा कि पंजाब सरकार एक तरफ शिक्षकों को विदेश दौरों पर ले जा रही है, जबकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था जमीन पर बेहद चिंताजनक हालत में है।

श्री चुघ ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र की जिस तरह से उपेक्षा आम आदमी पार्टी सरकार कर रही है, वह हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर बच्चों के दाखिले में तेज़ी से गिरावट आ रही है, लेकिन इसके बावजूद भगवंत मान सरकार का ध्यान सिर्फ शिक्षकों को विदेश भेजने पर है, जिसके कोई ठोस नतीजे ज़मीन पर दिखाई नहीं दे रहे।

उन्होंने कहा कि पंजाब में स्कूल शिक्षा हो या उच्च शिक्षा दोनों ही बदहाली की कगार पर पहुंच चुकी हैं, जिससे बच्चों में गहरी निराशा का माहौल बन गया है।उन्होंने शिक्षकों के विदेशी दौरों की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि पंजाबियों के साथ भगवंत मान सरकार किसी तरह की ठगी न कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित