नयी दिल्ली , अक्टूबर 13 -- राजधानी दिल्ली में बुधवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी (आईआरईई) में चीन सहित दुनिया के 15 देशों की 400 से अधिक कंपनियां अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी।
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी इस नजरिये से भी महत्वपूर्ण है कि इसमें रेलवे से संबंधित उपकरणों का निर्माण करने वाली इकाइयों को वैश्विक स्तर पर पहचान और बाजार उपलब्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि भारत मंडपम में 16वीं अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी में विश्व के 15 से ज्यादा देशों की 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही है। इस प्रदर्शनी में रेलवे से जुड़ी सार्वजनिक और अन्य क्षेत्रों की दूसरी इकाइयां हिस्सा ले रही हैं।
उन्होंने कहा, "मौजूदा समय में मेड इन इंडिया से भारत की ख्याति पूरे विश्व में स्थापित हो रही है, उसके लिए यह प्रदर्शनी काफी महत्वपूर्ण है।" उन्होंने कहा, "रेलवे चाहता है कि रेलवे से संबंधित उपकरणों का निर्माण और आपूर्ति करने वाली इकाइयों को वैश्विक स्तर पर पहचान और बाजार उपलब्ध हो। इस दृष्टि से इस तरह की प्रदर्शनियों का काफी महत्व है। इसमें हमें अपने उत्पादकों को विश्वस्तर पर प्रदर्शित करने का और दुनिया के अन्य देशों की अच्छी तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की ओर से रेल मंत्रालय के सहयोग से यहां भारत मंडप में 15 से 17 अक्टूबर तक 16वें अंतरराष्ट्रीय रेलवे उपकरण प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में रेलवे के आधुनिकीकरण और विस्तार योजनाओं से जुड़ी नवीनतम तकनीकों और नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह रेलवे, मेट्रो प्रौद्योगिकी और रलवे से संबंधित सेवाओं के लिए एक वैश्विक मंच है।
इस प्रदर्शनी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, चेक गणराज्य, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, नीदरलैंड, रूस, स्विट्जरलैंड, स्पेन, ब्रिटेन और अमेरिका की 400 से अधिक कपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगी।
सीआईआई व्यापार मेला परिषद के अध्यक्ष बी त्यागराजन ने बताया कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा रेल मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस प्रदर्शनी में चीन और रूस सहित 15 से ज्यादा देशों के 400 से अधिक इकाइयां अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। इसमें 30 हजार से ज्यादा रेलवे और मेट्रो उत्पादों, नवाचारों और टिकाऊ समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। आईआरईई 2025 एक महत्वपूर्ण मंच है जो भारतीय रेलवे को वैश्विक प्रौद्योगिकी दिग्गजों से जोड़ता है। यह भारत की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता को दर्शाता है और साथ ही टिकाऊ एवं कुशल रेलवे समाधानों पर सहयोग को बढ़ावा देता है।
प्रदर्शनी में रोलिंग स्टॉक निर्माण, रेलवे विद्युतीकरण, सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणालियां, स्मार्ट स्टेशन प्रौद्योगिकियां, रेलवे में कृत्रिम बुद्धि (एआई), स्वचालन, हरित और टिकाऊ परिवहन समाधान को शामिल किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित