नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- भारत ने चीन के साथ बातचीत में निर्यात नियंत्रण से संबंधित लंबित मुद्दों के जल्द समाधान की जरूरत पर बल दिया है।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर बताया कि गुरुवार को दो दिन की यात्रा पर चीन गए विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्व एशिया) सुजीत घोष ने बीजिंग में चीन के विदेश उप मंत्री सन वेइदोंग और चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विभाग के महानिदेशक के साथ व्यापक चर्चा की।
वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक माहौल में हुई बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर करने की दिशा में प्रगति का सकारात्मक दृष्टि से मूल्यांकन किया गया।
उन्होंने आगामी वर्ष के लिए निर्धारित आदान प्रदान कार्यक्रमों और गतिविधियों की समीक्षा की। भारतीय पक्ष ने निर्यात नियंत्रण से जुड़े बाकी मुद्दों को जल्द सुलझाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। इसके अलावा आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी संक्षेप में बात हुई।
श्री घोष ने द्विपक्षीय व्यापार और वाणिज्यिक मुद्दों पर भी चर्चा की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित