वेलिंगटन , जनवरी 07 -- चीन की वांग शिन्यू ने बुधवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में एएसबी क्लासिक में महिला सिंगल्स के दूसरे राउंड में मैक्सिको की रेनाटा जराज़ुआ को 7-5, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वांग ने पहला सेट 7-5 से जीता, फिर सर्व ब्रेक करके एक घंटे और 52 मिनट के सीधे सेट के मैच में दूसरा सेट अपने नाम किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित