भीलवाड़ा , जनवरी 02 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले में प्रतिबंध के बावजूद चीनी मांझे की धड़ल्ले से हो रही बिक्री अब मासूमों और आमजन के लिए जानलेवा साबित हो रही है।
भीलवाड़ा शहर के बाद अब बिजोलिया कस्बे के खटीक मोहल्ले (चारण माता मंदिर के पास) में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक युवक और एक छह वर्षीय मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के हाथों की उंगलियां गहरे कट लगने से बुरी तरह जख्मी हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को युवक कैलाश और उसका पड़ोसी छह वर्षीय मोहित पुत्र अशोक खटीक अपनी-अपनी छतों पर धूप सेक रहे थे। अचानक एक उड़ती पतंग का चीनी मांझा कैलाश की गर्दन के पास से गुजरा। उससे बचने के लिए कैलाश ने जैसे ही मांझे को हाथ से रोकने की कोशिश की, उसकी दो उंगलियां बुरी तरह कट गईं। इसी दौरान पास में मौजूद मासूम मोहित भी इसकी चपेट में आ गया और उसके हाथ की भी दो उंगलियां गंभीर रूप से कट गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित