भीलवाड़ा , दिसम्बर 22 -- राजस्थान में भीलवाड़ा की सुभाषनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मकर संक्रांति पर्व से पहले चीनी मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मारुति नगर के पीछे सरकारी लॉ कॉलेज क्षेत्र से छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से चीनी मांझे की 155 चरखियां भी बरामद की हैं। कार्रवाई के दौरान कुछ लोग मांझा बेचते हुए और कुछ खरीदते हुए पकड़े गये।

पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक होता है। यह प्लास्टिक फाइबर से बना होता है, जो न तो आसानी से कटता है और न ही टूटता है। इसकी धार इतनी तेज होती है कि संपर्क में आने पर गंभीर चोट और गर्दन कटने जैसी घटनायें भी हो सकती हैं। देश के कई शहरों में चाइनीज मांझे से गंभीर हादसे सामने आ चुके हैं।

भीलवाड़ा में यह मांझा विशेष रूप से दुपहिया वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। तेज रफ्तार में चलते समय यह मांझा अचानक गर्दन से टकरा जाता है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है। इसके अलावा यह मांझा बेजुबान पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित होता है। उड़ते समय पक्षी इसमें उलझ जाते हैं, जिससे उनके पंख कट जाते हैं और वे मारे जाते हैं।

पुलिस ने चीनी मांझे को पर्यावरण और मानव जीवन के लिए घातक बताते हुए आमजन से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। साथ ही अभिभावकों से कहा गया है कि वे मकर संक्रांति के अवसर पर अपने बच्चों को चीनी मांझे से पतंग उड़ाने से रोकें और सुरक्षित विकल्पों का ही उपयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित