चित्रकूट , जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश के पौराणिक एवं ऐतिहासिक तीर्थ स्थल चित्रकूट में आज नव वर्ष के पहले दिन आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी नदी में स्नान किया और कामदगिरि की परिक्रमा की। कामदगिरि मुखारविंद के संत रामायणीदास ने बताया कि आज से पहले पहली जनवरी को को यहां एक से दो लाख तक श्रद्धालु आते थे लेकिन इस साल आठ लाख से अधिक श्रद्धालु पौराणिक नगरी में अपनी आमद दर्ज कर चुके हैं। चारों तरफ श्रद्धालुओं के भीड़ और गाड़ियां ही गाड़ियां है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये थे लेकिन मध्य प्रदेश की तरफ पडने वाले चित्रकूट सीमा में व्यवस्था की बहुत अधिक कमी रही। मध्य प्रदेश क्षेत्र में बन रही सड़क के चलते श्रद्धालुओं को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जगह जगह पर गाड़ियां जाम में फंसी हुई थी जिसको स्थानीय लोग ही निकलवाने का काम कर रहे थे। फिलहाल चित्रकूट में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित