भरतपुर , अक्टूबर 29 -- राजस्थान में डीग जिला मुख्यालय पर चिकित्सा विभाग ने बुधवार को झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो क्लीनिकों को सील करके एक अन्य क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी किया है।

चिकित्सा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीएमओ डॉ. योगेश कुमार के नेतृत्व में विभाग के दल ने डीग शहर के सिंहपोल गेट पर संचालित भगवान दास और डॉ. बंगाली के प्रतिष्ठान को सील करके नगर रोड पर स्थित होम क्लिनिक को नोटिस जारी किया है।

सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ मिल रही शिकायतों पर यह कार्रवाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित