भीलवाड़ा , जनवरी 03 -- राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने जालौर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति को 40 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि 28 जुलाई को भीलवाड़ा निवासी मीठालाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 26 जुलाई को उन्हें उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति की डीपी में नाम बदलकर पृथ्वीराज कोठारी लिखा हुआ था। वह मीठालाल पर भरोसा कर गए और अहमदाबाद से 40 लाख रुपए का हवाला ट्रांसफर कर दिया। बाद में उन्हें पता चला कि यह ठगी थी।

उन्होंने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद जालौर जिले के मोदरा थाना क्षेत्र के राम सिंह मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने राजस्थान के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी इसी तरह की कई ठगी की वारदात की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित