, Dec. 10 -- देहरादून, 10 दिसंबर (यूनीवार्ता) कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने उत्तराखंड के चार धाम यात्रा मार्ग पर स्थित धराली गांव से आगे गंगोत्री तक हरे भरे 6 हजार से अधिक देवदार के घने वृक्षों को काटे जाने का मुद्दा राज्यसभा में उठाया है।
जिसके बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। अपने जोशीमठ दौरे पर जाने से पूर्व उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पेड़ों के अवैध पातन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाल ही में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल उनके नेतृत्व में उत्तरकाशी जिले के धराली आपदा कर क्षेत्र गए थे, जिस जगह का यह प्रकरण है।
वहां उन्हें विशेषज्ञों की तरफ से यह जानने का अवसर मिला कि सामरिक दृष्टिकोण से वहां पर अन्य वैकल्पिक मार्ग और क्या हो सकते है, ताकि चिन्हित किये गये पेड़ों का कटान नहीं हो सके। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए कि वैकल्पिक मार्ग बनाते हुए कोई पेड़ कट न पाएं।
उन्होंने कहा कि यही प्राथमिकता होनी चाहिए कि किसी पेड़ को भी कोई हानि नहीं पहुंच सके। गंगोत्री मार्ग सामरिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील माना जाता रहा है, इसलिए इस मार्ग का निश्चित रूप से चौड़ीकरण होना स्वाभाविक है।
लेकिन इन कार्यों को पूरा करते हुए कैसे कम से कम पेड़ों का कटान हो, इसी को ध्यान में रखते हुए मार्ग का निर्माण होना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित