गुवाहाटी , नवंबर 22 -- दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चायकाल तक 26.5 ओवर में एक विकेट पर 82 रन बना लिये है।

आज बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट एडन मारक्रम के रूप में 27वें ओवर में गिरा। मारक्रम ने 81 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाये। चायकाल से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड आउट किया। जबकि उस समय रयान रिकलटन 80 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित