सिडनी , नवंबर 22 -- भारत के स्टर शटलर लक्ष्य सेन ने शनिवार को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को हराकर ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

आज यहां ओलंपिक पार्क स्पोर्ट्स सेंटर में एक घंटा 26 मिनट तक चले मुकाबले में भारत के शीर्ष रैंक वाले पुरुष एकल बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के छठे नंबर के प्रतिद्वंद्वी चाउ टिएन चेन को 17-21, 24-22, 21-16 से हराने के लिए तीन मैच पॉइंट बचाए। यह चाउ टिएन चेन के खिलाफ आठ मैचों में लक्ष्य की चौथी जीत है।

विश्व चैंपियनशिप 2022 के कांस्य पदक विजेता चाउ टिएन चेन ने शुरू में ही लक्ष्य पर दबाव बनाये रखते हुए 4-0 की बढ़त बना ली और फिर लक्ष्य के खिलाफ पहला गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर हुई और लक्ष्य सेन ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए दूसरा गेम 24-22 से अपने नाम किया।

सेन ने आखिरी गेम में 7-2 की बढ़त बना ली, जब चाउ टिएन चेन ने मिसफायर करना शुरू कर दिया। भारतीय शटलर ने ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाए रखी और अपनी पकड़ कभी ढीली नहीं होने दी और 21-16 से शानदार जीत दर्ज करते हुए 2025 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सीजन के अपने दूसरे फाइनल में पहुंच गए।

भारतीय शटलर लक्ष्य सेन का रविवार को फाइनल में मुकाबला, चीनी ताइपे के चुन यी लिन या जापानी खिलाड़ी युशी तनाका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित