भरतपुर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र में मंगलवार को चलती कार में अचानक आग लग गयी, लेकिन राहगीरों ने कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसी से गगवाना अटारी रोड पर जा रही सीएनजी किट वाली कार में अचानक आग लग गयी। इस पर चालक ने समय रहते कार रोक ली। उसी समय कार में आग लगी देख राहगीर आ गये और उन्होंनें जलती कार से महिला एवं पुरुषों को सुरक्षित निकाल लिया।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल गयी। कार में रखा सारा सामान और मोबाइल फोन और नकदी भी जलकर नष्ट हो गयी। इस बीच सड़क पर दोनों तरफ यातायात रुक गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित