देहरादून , नवंबर 28 -- उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश प्रवक्ता विनोद चमोली ने कहा है कि राज्य में डबल इंजन की धामी सरकार ऐतिहासिक रूप से दोगुनी रफ्तार से काम कर रही है।
शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री चमोली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के विकसित भारत का सपना देवभूमि में साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य का विकास आज जनता अनुभव कर रही है। इसलिए आज भरोसे के साथ यह कहा जा सकता है कि उत्तराखंड न सिर्फ धार्मिक पर्यटन का केंद्र बन रहा है बल्कि आधुनिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की योजनाओं की बात की जाए तो आज राज्य में दो लाख करोड रुपए से अधिक की योजनाएं प्रगतिशील है। इसमें केदारनाथ बदरीनाथ मास्टर प्लान के अलावा केदारनाथ में आधुनिक तकनीक और पारंपरिक स्वरूप दोनों को ध्यान में रखकर किया गया पुनर्निर्माण कार्य अद्भुत है।
इसी तरह बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत सड़क ,पार्किंग ,आवासीय सुविधाओं के साथ ही तीर्थ यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही है। पहाड़ पर रेल चढ़ाने का सपना भी जल्दी पूरा होने जा रहा है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन उत्तराखंड की लाइफ लाइन कहलाई जाएगी।
राज्य में पेयजल और ऊर्जा की समस्या के समाधान पर उन्होंने कहा कि दशकों से लंबित सौंग, किसाऊ,लखवाड़,व्यासी जैसी बांध परियोजनाओं पर दोबारा तेजी से काम शुरू हुआ है। यह परियोजनाएं जल और ऊर्जा संकट के दीर्घकालिक समाधान का माध्यम बनेगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से खनन क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुए हैं, जिसके प्रतिफल के रूप में उत्तराखंड को रिकॉर्ड 200 करोड़ रुपए का प्रोत्साहन मिला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित