चेन्नई , दिसंबर 02 -- शांत हो चला चक्रवाती तूफान 'दितवा' अभी भी आंशिक तौर पर चेन्नई तट के करीब लगभग स्थिर बना हुआ है और इसके और कमजोर पड़ने तथा एक दबाव क्षेत्र में बदलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह बताया कि बंगाल की खाड़ी तथा उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश तटों पर बना गहरा दबाव क्षेत्र पिछले छह घंटों के दौरान लगभग स्थिर रहा और अपनी जगह पर केंद्रित है। यह चेन्नई से लगभग 50 किमी पूर्व, पुडुचेरी से 140 किमी और कुड्डालोर से 160 किमी दूर स्थित है।
इसके अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे इसके एक दबाव वाले क्षेत्र में बदल कर कमजोर पड़ने की प्रबल संभावना है।
इस बीच, सोमवार से ही चेन्नई शहर और पड़ोसी जिलों तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू में भारी बारिश हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित