चंपावत, सितंबर 28 -- उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने चरस के साथ एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पाटी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पाटी पुलिस की टीम द्वारा धुनाघाट रोड किमाड़ी धार के पास चैकिंग आपरेशन कालनेमि के तहत अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार बाबा को रोका गया और उसकी तहकीकात के साथ ही जांच की गई तो आरोपी हरीश पुरी उर्फ हेमन्त सिंह उर्फ हिम्मत उर्फ बबाबा निवासी काटल, पोस्ट न्योली, मालूपानी, जनपद टिहरी गढ़वाल, हाल निवासी ग्राम निरंजनी अखाड़ा, मायापुर, हरिद्वार के पास से 210 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपी के खिलाफ थाना पाटी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित