चंपावत/नैनीताल , नवंबर 23 -- उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट में वन विभाग ने रविवार को कथित आदमखोर तेंदुए को पकड़ा है। उसे अल्मोड़ा राहत केन्द्र स्थानांतरित कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेंदुए ने विगत 11 नवंबर को मंगोली गांव में एक ग्रामीण भुवन राम (45) को मार डाला था। अगले दिन उसका क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। इसके चलते ग्रामीणों में दहशत फैल गई और बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था।
लोहाघाट क्षेत्र के रेंजर नारायण दत्त पांडे ने कहा रविवार सुबह 5 बजे तेंदुए के फंसे होने की सूचना मिली। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद वन विभाग ने उसी शाम क्षेत्र में चार पिंजरे और 12 कैमरों वाले ट्रैप लगाए दिए गए। ड्रोन के ज़रिए भी तेंदुए का पता लगाया जा रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित