चंदौली , दिसंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के अलीनगर इलाके में बिलारी डीह के पास शनिवार को राजमार्ग के दिशा संकेतक साइनबोर्ड से एक युवक का शव लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पैर जमीन को छू रहे थे, जिससे युवक की हत्या किये जाने की आशंका है। मृतक की पहचान झारखंड के चतरा क्षेत्र निवासी करू भारती के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और बाद में उसके शव को हाईवे के साइनबोर्ड पर लटका दिया गया। पुलिस ने कहा है कि सबूतों की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित