चंदौली , दिसंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र में रविवार और सोमवार की रात दो बजे चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने एक किशोर की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए एक चोर को मौके से पकड़ लिया, जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक, दुधारी गांव निवासी मुन्ना राम के घर में देर रात करीब चार, पांच, की संख्या में चोर घुस आए। उस वक्त घर के सदस्य सो रहे थे। इसी दौरान मोनू कुमार (17) की नींद खुल गई। उसने घर में हलचल देखी और चोरों को बक्सा उठाकर भागते हुए देख लिया। मोनू ने हिम्मत दिखाते हुए बक्सा लेकर भाग रहे एक चोर का पीछा किया। गांव के बाहर एक खेत में उसने चोर को पकड़ लिया। दोनों के बीच खेत में जमकर झड़प हुई। मोनू चोर को पकड़े रहा और मदद के लिए शोर मचाता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित